Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:29 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


साइबर अपराधियों ने युवक के खाते से उड़ाये 48 हजार

पाकुड़ 03 अगस्त (वार्ता) झारखंड में पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र में साइबर अपराधियों के एक युवक के बैंक खाते से करीब 48 हजार रुपये उड़ाने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि युवक के मोबाइल फोन पर आये कॉल में कहा गया, “वह स्टेट बैंक की लिट्टीपाड़ा शाखा से बोल रहा है। आपका खाता लॉक हो गया है। इस चालू करने के लिए आपके मोबाइल फोन पर आये संदेश के अंक बताने होंगे।” युवक ने कॉल करने वाले को वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) के अंक बता दिये।
इसके बाद युवक के खाते से चार बार में कुल 47 हजार 900 रुपये ट्रांसफर हो गये। जब उसे महसूस हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हो रही है तो वह बैंक की शाखा में पहुंचा और प्रबंधक को सारी जानकारी दी। उसके खाते को लॉक कर दिय गया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सूरज
वार्ता
image