Friday, Mar 29 2024 | Time 21:02 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


उप राष्ट्रपति ने बताये जनप्रतिनिध चुनने के गुर

पटना 04 अगस्त (वार्ता) उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने आज लोगों से आह्वान किया कि वे चार मानक ‘चरित्र, योग्यता, आचरण और क्षमता’ (कैरेक्टर, कैलिबर, कंडक्ट और कैपेसिटी) के आधार पर गुण का आकलन करने के बाद जनप्रतिनिधियों को चुनें।
श्री नायडू ने आज यहां पटना विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह का उद्घाटन करने के बाद कहा कि लोगों को अपने प्रतिनिधि का चुनाव करने से पहले काफी सावधानी बरतनी चाहिए। अच्छे प्रतिनिधि का चुना जाना लोकतंत्र के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
उप राष्ट्रपति ने कहा, “लोगों को मतदान करने से पूर्व चार पैमाने चरित्र, योग्यता, आचरण और क्षमता के आधार पर सही उम्मीदवार का आकलन करना चाहिए। संवैधानिक पद धारण करने के बाद मैं सक्रिय राजनीति से अलग हो गया हूं। सक्रिय राजनीति से अवकाश ग्रहण करने के बावजदू मैं लोगों को सलाह देना चाहता हूं कि वह बुद्धिमानी से अपने प्रतिनिधि का चुनाव करें।” उन्होंने कहा कि उन्होंने सक्रिय राजनीति से अवकाश ग्रहण किया सार्वजनिक जीवन से नहीं।
सूरज उपाध्याय
जारी (वार्ता)
image