Thursday, Apr 25 2024 | Time 11:24 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पीपुल्स वार ग्रुप के तीन उग्रवादियों की ट्रांजिट रिमांड

पटना 09 अगस्त (वार्ता) बिहार की राजधानी पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने मणिपुर पीपुल्स वार ग्रुप से जुड़े तीन कथित उग्रवादियों को आज मणिपुर पुलिस को 48 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर सौंप दिया।
मणिपुर पुलिस ने पटना की कोतवाली थाना पुलिस की मदद से पटना जंक्शन के निकट हार्डिंग पार्क से 08 अगस्त 2019 को गिरफ्तार किये गये तीन कथित उग्रवादियों वेंगबम थोई उर्फ लुआंग उर्फ जॉन उर्फ ठनेई टकप्पा, कंगबम रोशन सिंह और सपम कंगलेईपट उर्फ चिरेंगलेन उर्फ सरत को आज मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनीष द्विवेदी की अदालत में पेश किया और 09 अगस्त से 14 अगस्त 2019 तक की ट्रांजिट रिमांड की मांग की ताकि उन्हें मणिपुर की अदालत में पेश किया जा सके।
अदालत ने आवेदन पर सुनवाई के बाद तीन कथित उग्रवादियों को मणिपुर पुलिस को 48 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर सौंपे जाने का आदेश दिया। साथ ही अदालत ने आदेश दिया कि यात्रा में बिताई गई अवधि ट्रांजिट रिमांड की 48 घंटे की अवधि में नहीं जोड़ी जाएगी।
सं सूरज शिवा
जारी (वार्ता)
image