Friday, Mar 29 2024 | Time 13:06 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में अब सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पानी से होगी सिंचाई

पटना 09 अगस्त (वार्ता) बिहार में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पानी के जरिए शीघ्र ही सिंचाई हो सकेगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यहां अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में जल संसाधन विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक में कहा कि राजधानी पटना के विभिन्न जगहों पर लगे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पानी का उपयोग सिंचाई के लिए किया जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि ट्रीटेड पानी किसी भी हाल में फिर से गंगा नदी में न जाने पाए, इसके लिए सिम्पल सिस्टम बनायें। इस ट्रीटेड पानी को इरिगेशन के लिए तालाब, गड्ढे इत्यादि में भी जमा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ट्रीटमेंट प्लांट के पानी के उपयोग के लिये महंगे तरीके के बदले कम लागत वाली योजना बनाने की जरूरत है।
श्री कुमार ने कहा कि कि पटना के टाउन प्लानिंग के तहत निर्धारित ग्रीन एरिया में भी इस वाटर का उपयोग किया जा सकता है। एसटीपी के माध्यम से गंगा नदी को प्रदूषित होने से बचाना है। पटना शहर के लिये यह प्रयोग यदि सफल होता है तो राज्य में गंगा नदी के किनारे स्थित अन्य शहरों में भी इसका प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में चार महीने तक गंगा नदी के पानी को लिफ्ट करके राजगीर, नवादा एवं गया में ले जाने के लिए प्लान बनाया जा रहा है। यह जल-जीवन-हरियाली का एक पार्ट रहेगा, इससे ग्राउंड वाटर भी रिचार्ज होगा।
सतीश सूरज
जारी वार्ता
image