Friday, Apr 26 2024 | Time 00:25 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बासुकीनाथ धाम में तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

दुमका 17 अगस्त (वार्ता) झारखंड के दुमका जिले में अवस्थित फौजदारी बाबा बासुकीनाथ धाम में संपन्न माहव्यापी विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के दौरान तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया।
उपायुक्त सह बासुकीनाथ न्यास समिति की अध्यक्ष राजेश्वरी बी. और अनुमंडल पदाधिकारी सह समिति के सचिव राकेश कुमार ने आज यहां बताया कि 17 जुलाई से 15 अगस्त 2019 तक चले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में एक माह के दौरान 3106406 श्रद्धालुओं ने बाबा बासुकीनाथ धाम में भोलेनाथ पर जलार्पण किया। इनमें 17940 डाक कावरियों और शीघ्र दर्शनम की सुविधा के तहत जलार्पण करने वाले 79249 श्रद्धालु भी शामिल हैं। वहीं, वर्ष 2018 में 21162 डाक बम और 62402 शीघ्र दर्शनम सहित कुल 2768988 भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया था।
श्रीमती राजेश्वरी ने बताया कि इस वर्ष बासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेला के दौरान पहुंचे श्रद्धालुओं से चढ़ावे के रुप में विभिन्न स्रोतों से तीन करोड़ तीन लाख 44 हजार 987 रूपये नकद आय हुई जबकि पिछले वर्ष दो करोड़ 42 लाख 57 हजार 600 रूपये नकद राशि प्राप्त हुई थी। उन्होंने बताया कि इस बार द्रव्य के रूप में 2857 ग्राम चांदी जबकि पिछले वर्ष 4528 ग्राम चांदी प्राप्त हुई थी।
उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए बनाई गई अस्थायी टेंट सिटी में लगभग 1.78 लाख और सूचना शिविर में लगभग एक लाख यात्रियों को नि:शुल्क आवासन की सुविधा मुहैया करायी गयी जबकि पिछले वर्ष टेंट सिटी में लगभग 1.25 और सूचना शिविर में लगभग 70 हजार कांवर यात्रियों को यह सुविधा मुहैया कराई गई थी। इस वर्ष न्यास समिति द्वारा चांदी के 10 ग्राम के तैयार 217 और पांच ग्राम के 209 सिक्के की बिक्री हुई है।
सं सूरज
वार्ता
image