Friday, Apr 19 2024 | Time 17:25 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पत्नी ने की पति की हत्या

दुमका 21 अगस्त (वार्ता) झारखंड के दुमका जिले में शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के आसनबनी गांव में तीन बच्चे की मां एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और पुलिस को गुमराह करने एवं इसे आत्महत्या का रूप देने की नीयत से शव को पेड़ पर फंदे से लटका दिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मृतक के भाई के भुचुंग सोरेन के बयान पर मृतक की पत्नी धनी मरांडी और उसके प्रेमी लुखीराम मरांडी के विरुद्ध 35 वर्षीय मतु सोरेन की हत्या करने का मामला दर्ज करने के साथ महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, लुखी मरांडी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मतु सोरेन तीन बच्चों का पिता था।
सूत्रों ने बताया कि अभियुक्त धनी मरांडी का अपने मायके चितरागड़िया निवासी लुखीराम मरांडी के साथ कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह बात उसके पति मुतु को नागवार लगती थी। लगभग दो माह पूर्व धनी अपने पति को छोड़कर प्रेमी के पास चली गई थी और हाल में ही वह अपने पति के घर आयी थी। मंगलवार की रात मतु शराब पीकर घर आया था और लुखीराम मरांडी के साथ चल रहे प्रेम प्रसंग को लेकर पत्नी से उलझ गया। दोनों में जमकर कहासुनी हुई। इसी बीच गुस्से में आकर पत्नी ने पति की गर्दन दबा दी। शराब के नशे में होने के कारण पति विरोध नहीं कर सका जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मतु की मौत के बाद धनी ने लुखीराम मरांडी को फोन पर पति की मौत की सूचना दी और उसे अपने घर बुलाया। प्रेमी-प्रेमिका ने रात में ही मतु के शव को घर से दूर पेड़ पर फंदे से लटकाकर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया। आज सुबह ग्रामीणों ने मतु का शव पेड़ से लटकता देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। छानबीन के क्रम में प्रथमदृष्टया प्रतीत हुआ कि पुलिस अनुसंधान को भटकाने की नीयत से लम्बे अर्से से चल रहे प्रेम प्रसंग का विरोध किये जाने के कारण मतु की कहीं अन्यत्र हत्या करने के बाद साजिश के तहत शव को पेड़ से लटकाकर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी धनी मरांडी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे गहन पूछताछ कर रही है । पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दुमका सदर अस्पताल भेज दिया है।
सं सूरज
वार्ता
More News
सारण में पिकअप वैन के पलटने से एक व्यक्ति की मौत, 12 घायल

सारण में पिकअप वैन के पलटने से एक व्यक्ति की मौत, 12 घायल

19 Apr 2024 | 3:09 PM

छपरा, 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में पिकअप वैन के पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा 12 लोग घायल हो गये ।

see more..
बिहार की चार लोकसभा सीटों पर दोपहर तक 31.5 प्रतिशत मतदाताओं ने की वोटिंग

बिहार की चार लोकसभा सीटों पर दोपहर तक 31.5 प्रतिशत मतदाताओं ने की वोटिंग

19 Apr 2024 | 4:21 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव में गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) संसदीय क्षेत्र में आज दोपहर एक बजे तक लगभग 31.5 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग की ।

see more..
image