Thursday, Apr 25 2024 | Time 10:08 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


मुकदमों के तीव्र निष्पादन में सहयोग करें वकील : मुख्य न्यायाधीश

पटना 22 अगस्त (वार्ता) पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अमरेश्वर प्रताप शाही ने मुकदमों के त्वरित निष्पादन में वकीलों की भागीदारी को अहम बताते हुये आज वकीलों से सहयोग की अपील की।
मुख्य न्यायाधीश श्री शाही ने पटना व्यवहार न्यायालय स्थित नवनिर्मित वातानुकूलित 30 न्याय कक्षों वाले आठ मंजिले भवन का उद्घाटन करने के बाद एक शेर के माध्यम से वकीलों से मुकदमों के त्वरित निष्पादन के लिए सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘दोष किसका है यह बाद में देखा जाएगा, अभी नांव को आगे बढ़ाया जाये।...जिन्हें महारथ हासिल है दूसरों की ऐब निकालने में, वक्त आ चुका है उन्हें आईना दिखाया जाये।”
श्री शाही ने कहा कि पक्षकार न्याय की आशा में न्यायालय आते हैं उन्हें न्याय मुहैया कराने की दिशा में यह नवनिर्मित भवन एक कड़ी है।
सं सूरज शिवा
जारी (वार्ता)
image