Friday, Mar 29 2024 | Time 15:45 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


दारोगा हत्याकांड मामले में जिला परिषद अध्यक्ष गिरफ्तार

छपरा, 26 अगस्त (वार्ता) बिहार में सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में करीब एक सप्ताह पूर्व विशेष जांच दल (एसआईटी) के दारोगा समेत दो पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में पुलिस ने आज जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक (सारण) हरकिशोर राय ने यहां बताया कि जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरूण आज छपरा व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण करने के लिए जा रही थी। इसकी सूचना मिलने पर सारण पुलिस ने उन्हें नगर थाना क्षेत्र के नगरपालिका चौक के समीप से गिरफ्तार कर लिया।
वहीं, गिरफ्तार जिला परिषद अध्यक्ष का कहना है कि इस मामले में उन्हें बेवजह फंसाया गया है। वह कानून का सम्मान करते हुए आत्मसमर्पण करने जा रही थी लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में जिला परिषद अध्यक्ष सहित सात लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। मामले के एक अन्य आरोपित ने आज ही न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि 20 अगस्त 2019 को जिले के मरौढ़ा थाना क्षेत्र में अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ में दारोगा मिथिलेश कुमार सिंह और सिपाही फारूख शहीद हो गये थे ।
सं.सतीश
वार्ता
image