Saturday, Apr 20 2024 | Time 21:55 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


नौकरी करने की बजाय नौकरी प्रदाता बने वाणिज्य के छात्र

दरभंगा, 26 अगस्त (वार्ता) ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो. डी पी गुप्ता ने आज कहा कि वाणिज्य के छात्रों को नौकरी करने की बजाय नौकरी प्रदाता बनना चाहिए।
श्री गुप्ता ने यहां स्नाकोत्तर वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग के एम. कॉम. सत्र 2019-21 के छात्रों का दीक्षारंभ समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वाणिज्य के छात्रों को नौकरी करने की बजाय नौकरी प्रदाता बनने की जरूरत है। इससे वे देश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता एवं सामाजिक दायित्व की पूर्ति कर पाने में सक्षम होंगे। उन्होंने छात्रों को जीवन के लक्ष्य को निर्धारित करने का सुझाव दिया और फिर उसी दिशा में मनोयोग के साथ प्रयास करने को कहा।
दीक्षारंभ समारोह के सम्मानित अतिथि कुलसचिव कर्नल एन. के. राय ने आत्मनुशासन की महत्ता को रेखांकित करते हुए छात्रों के अपने कर्तव्य एवं दायित्व-बोध की याद दिलाई। वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रोफेसर हरे कृष्ण सिंह ने अध्यक्षीय संबोधन में छात्रों को नियमित वर्ग में आने की सलाह दी। उन्होंने ज्ञानार्जन के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर भी छात्रों को ध्यान देने पर बल दिया।
सं.सतीश
वार्ता
image