Friday, Mar 29 2024 | Time 15:38 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में बहाल होंगे 2340 आयुष चिकित्सा पदाधिकारी

पटना 27 अगस्त (वार्ता) बिहार सरकार राज्य में स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से 2340 आयुष चिकित्सा पदाधिकारी की नियुक्त करेगी।
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।
श्री कुमार ने बताया कि राज्य के 2340 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में एक-एक आयुष चिकित्सा पदाधिकारी यानि कुल 2340 पदों के सृजित करने की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने बताया कि सृजित पदों में से 50 प्रतिशत पर आयुर्वेदिक चिकित्सक की नियुक्ति की जाएगी। वहीं, 30 प्रतिशत पदों पर होमियोपैथिक और 20 प्रतिशत पदों पर यूनानी चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी।
प्रधान सचिव ने बताया कि राज्य में पहले से 432 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयुष चिकित्सक नियुक्त हैं।
सूरज
जारी (वार्ता)
image