Friday, Apr 19 2024 | Time 09:22 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


समान काम समान वेतन के लिए शिक्षकों ने दिया धरना

पटना 05 सितंबर (वार्ता) बिहार सरकार के आज शिक्षक दिवस के मौके पर विद्यालय खुले रखने के आदेश को धता बताते हुये ‘समान काम, समान वेतन’ की मांग को लेकर हजारों नियोजित शिक्षकों ने पटना में धरना प्रदर्शन किया।
शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले बिहार के नियोजित शिक्षक पटना पहुंचे और अपनी मांग के समर्थन में गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल के बाहर मुंह पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। गर्मी से बचने के लिए इस्तेमाल किये गये छाते पर भी ‘समान काम, समान वेतन’ के नारे लिखे हुये थे। प्रदर्शन में शामिल शिक्षकों ने नीतीश सरकार पर अत्याचार करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की।
पटना के आर. ब्लॉक से लेकर गर्दनीबाग इलाके सील रहने के बावजूद शिक्षक अपनी रणनीति में कामयाब हुए और गर्दनीबाग हजारों की संख्या में पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस के अधिकारियों ने शिक्षकों को मनाने और शांत कराने का हर संभव प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। हालांकि जिला प्रशासन की काफी मशक्कत के बाद शिक्षकों का धरना समाप्त कराया जा सका।
सूरज
जारी (वार्ता)
image