Thursday, Mar 28 2024 | Time 20:26 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


फुटबॉल खिलाड़ियों को पौष्टिक आहार के लिए मिलेंगे एक-एक हजार

रांची 05 सितंबर (वार्ता) झारखंड सरकार ने मुख्यमंत्री फुटबॉल आमंत्रण कप प्रतियोगिता में पंचायत, प्रखंड, जिला एवं राज्य स्तर पर विजेता टीम से सभी खिलाड़ियों को पौष्टिक आहार के लिए एक-एक हजार रुपये दिये जाने की आज घोषणा की।
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यहां कमल क्लब उन्मुखीकरण कार्यशाला के दौरान कहा कि गरीबी और जानकारी के अभाव में हमारे खिलाड़ी पौष्टिक आहार नहीं खा पाते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री फुटबॉल आमंत्रण कप प्रतियोजिता में पंचायत, प्रखंड, जिला एवं राज्य स्तर पर विजेता टीम से सभी खिलाड़ियों (लगभग 18-19 हजार खिलाड़ी) को पौष्टिक आहार के लिए एक-एक हजार रुपये दिये जायेंगे।
श्री दास ने कहा कि झारखंड के गांवों में खेल प्रतिभा छुपी पड़ी है। इसी प्रतिभा को उभारने के लिए कमल क्लब का गठन किया गया है। पंचायत से जिला स्तर पर कमल क्लब का गठन हो चुका है। इनका पंजीयन सोसाइटी एक्ट के तहत कराया जा रहा है ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। उनका लक्ष्य है कि झारखंड में भी राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल टीम बनें। इसके लिए अच्छे कोच की भी नियुक्ति की जायेगी। महिला फुटबॉल टीम भी हर पंचायत में बने।
सूरज
वार्ता
image