Friday, Apr 19 2024 | Time 14:01 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


दुमका में बांस कारीगर कॉन्क्लवे 18 सितंबर से

दुमका 09 सितंबर (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय बांस दिवस के अवसर पर झारखंड के दुमका में 18 और 19 सितंबर को दो दिवसीय बांस कारीगर कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. सुनील कुमार वर्णवाल ने आज सूचना भवन में सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बांस दिवस के अवसर पर दुमका में 18 और 19 सितंबर को दो दिवसीय बांस कारीगर कॉन्क्लेव 2019 का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में केंद्र एवं राज्य के मंत्री, झारखंड के साथ-साथ अन्य राज्यों और विदेशों से भी कारीगर, विजिटर्स, निवेशक और कॉरपोरेट जगत के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
डॉ. वर्णवाल ने बताया कि बांस के कारीगरों को रोजगार के साथ उनकी कारीगरी को प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए यह बांस कारीगर कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में लगभग 70 स्टॉल लगाए जाएंगे। हर स्टॉल पर बांस के विशेष उत्पादों की न सिर्फ प्रदर्शनी लगाई जाएगी बल्कि उसकी बिक्री भी की जाएगी। इसके आयोजन से बांस से बने उत्पादों को अलग पहचान दिलाने में मदद मिलेगी।
सूरज
वार्ता
image