Friday, Mar 29 2024 | Time 11:46 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका अब 62 वर्ष की उम्र तक कर सकेंगी काम

रांची 11 सितंबर (वार्ता) झारखंड सरकार ने आंगनबाड़ी में काम करने वाली सेविका और सहायिकाओं के काम करने की आयुसीमा 60 से बढ़ाकर 62 साल कर दी है।
मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है। समेकित बाल विकास योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका -सहायिका तथा लघु आंगनबाड़ी सेविकाओं के कार्य करने की अधिकतम उम्र सीमा 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष करने की मंजूरी प्रदान की गई।
बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा संचालित पेंशन योजना के लाभुकों की स्वीकृति देने का अधिकार ग्रामीण क्षेत्र में प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा शहरी क्षेत्रों में अंचल अधिकारी को दे दिया गया है। इससे पूर्व यह अधिकार अनुमंडल पदाधिकारी को था। इसके लिए संशोधित मार्गनिर्देश की स्वीकृति प्रदान की गई है।
सूरज
जारी (वार्ता)
image