Friday, Mar 29 2024 | Time 14:50 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


दुमका बस लूटकांड में चार गिरफ्तार, 35.50 लाख बरामद

दुमका, 16 सितम्बर (वार्ता) झारखंड में दुमका जिले के मसानजोर आउट पोस्ट क्षेत्र के बागनल मोड़ के निकट करीब तीन सप्ताह पूर्व एक यात्री बस में हुई लूटपाट के मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर 35.50 लाख रुपये नकद समेत अन्य सामान बरामद किये है।
पुलिस अधीक्षक वाई. एस. रमेश ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जिले के मसानजोर आउट पोस्ट के बागनल गांव के समीप पिछले 27 अगस्त को अपराधियों द्वारा भागलपुर से दुमका होते हुए कोलकाता जा रही यात्री बस के चालक एवं यात्रियों से नकदी और मोबाईल सहित अन्य सामग्री लूटकांड का उद्भेदन कर लिया गया है।
श्री रमेश ने बताया कि इस बस लूट कांड को लेकर चालक के बयान पर दुमका मुफस्सिल थाने (मसानजोर क्षेत्र) में भारतीय दंड विधान (भादवि) की धारा 395 और 27 आर्म्स एक्ट के तहत अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कांड संख्या 147/019 दर्ज कर मामले का शीघ्र खुलासा करने के लिए जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस निरीक्षक एवं थाना प्रभारी के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान टीम (एसआईटी) का गठन किया गया।
सं.सतीश सूरज
जारी वार्ता
image