Thursday, Apr 18 2024 | Time 15:43 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


अपराध- लीड शराब बरामद दो अंतिम पटना

वहीं, दूसरी ओर गोपालगंज से मिली सूचना के अनुसार आज सुबह उत्पाद विभाग की टीम ने कुचायकोट थाना क्षेत्र स्थित बलथरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान ट्रक कंटेनर पर लदी 400 कार्टन विदेशी शराब बरामद की। इस दौरान हरियाणा का रहने वाला कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने यहां बताया कि शराब माफियाओं पर नकेल कसने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश की ओर से आने वाले सभी मार्गों के चेक पोस्ट पर नाकेबंदी कर वाहनों की जांच लगातार की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसी दौरान आज सुबह राष्ट्रीय उच्च पथ 28 पर बलथरी गांव स्थित चेक पोस्ट पर विभाग की ओर से वाहन जांच अभियान चलाया गया था।
श्री कुमार ने बताया कि शराब की बोतलों की गिनती की जा रही है। बरामद शराब की कीमत करीब 40 लाख रुपये से अधिक है। ट्रक चालक ने पूछताछ में बताया कि वह हरियाणा से शराब लेकर मुजफ्फरपुर जा रहा था जहां उसे पहुंचाने को कहा गया था।
उमेश.सूरज
वार्ता
image