Friday, Apr 26 2024 | Time 04:52 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में जल-जीवन-हरियाली अभियान पर खर्च होंगे 24524 करोड़

पटना 25 सितंबर (वार्ता) जलवायु परिवर्तन के संभावित खतरों से निपटने के लिये बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी ‘जल-जीवन-अभियान पर अगले तीन साल में 24524 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने आज यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद बताया कि जल-जीवन-हरियाली अभियान के संचालन एवं इस पर होने वाले 24524 करोड़ रुपये के अनुमानित व्यय की स्वीकृति एवं लक्ष्यों के निर्धारण, नियमित अनुश्रवण एवं अभियान को मिशन मोड में लागू करने के लिए जल-जीवन-हरियाली मिशन के गठन तथा इस पर होने वाले 23.39 करोड़ के अनुमानित व्यय की स्वीकृति दी गई।
वहीं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी जल-जीवन-हरियाली योजना के संबंध में बताया कि इस योजना पर तीन वर्षों में 24524 करोड़ रुपये व्यय का अनुमान हैं। उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2019-20 में 5870 करोड़ रुपये, 2020-21 में 9874 करोड़ रुपये तथा 2021-22 में 8780 करोड़ रुपये खर्च किये जाने की योजना है।
सूरज
जारी (वार्ता)
image