Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:23 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पट 14 के स्थान पर संशोधित

श्री मोदी ने कहा कि कोई भी घरेलू कंपनी यदि किसी प्रोत्साहन का लाभ नहीं ले रही है तो वह 22 प्रतिशत की दर से आयकर का भुगतान करेगी। अभी यह दर 30 प्रतिशत थी। उन्होंने कहा कि सर चार्ज और सेस को जोड़ने के बाद प्रभावी आयकर 25.17 प्रतिशत होगा
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 100 करोड़ रुपये मुनाफा कमाने वाली कंपनी पहले 34.94 करोड़ रुपये कर देती थी लेकिन अब 25.17 रिपीट 25.17 करोड़ रुपये कर देगी यानी 9.77 करोड़ रुपये की बचत होगी। उन्होंने कहा कि 01 अक्टूबर 2019 से उत्पादन में आने वाली कंपनियों को मात्र 15 प्रतिशत और सरचार्ज एवं सेस जोड़कर 17.01 प्रतिशत आयकर देना होगा, जहां पहले 29.1 यानी 10 से 12 प्रतिशत की देनदारी कम होगी। जो कंपनियां छूट और प्रोत्साहन प्राप्त करना जारी रखती हैं उनके लिए न्यूनतम वैकल्पिक कर (मैट) 18.5 से घटाकर 15 प्रतिशत कर दी गई है तथा छूट प्राप्त नहीं करने वाली कंपनियों को मैट से मुक्त कर दिया गया है।
श्री मोदी ने कहा कि सरकार बाजार में पांच लाख करोड़ रुपये के ऋण प्रवाह के लिए बैंकों को 70 हजार करोड़ रुपये देंगे ताकि खुदरा व्यापारी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रम (एमएसएमई) और कारपोरेट जगत को लाभ मिले। रिजर्व बैंक के रेपो रेट को ब्याज दर से जोड़ा गया ताकि आवासन ऋण, वाहन एवं अन्य खुदरा ऋणों की कार्यशील पूंजी की ईएमआई कम हो सके। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले एक माह में अर्थव्यवस्था सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।
उपाध्याय सूरज
वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image