Thursday, Apr 25 2024 | Time 10:17 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिस अधिकारी निलंबित

भागलपुर 27 सितंबर (वार्ता) बिहार में भागलपुर जिले के सबौर और बरारी थाने के दो पुलिस अधिकारियों को कर्तव्यहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने आज यहां बताया कि हत्या एवं अपहरण के दो अलग-अलग मामले में समय पर आरोप-पत्र जमा नहीं होने के सिलसिले में सबौर थाने के दारोगा नन्दकिशोर पासवान और बरारी के तत्कालीन थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि ससमय आरोप पत्र जमा नहीं करने के कारण न्यायालय से संबंधित मामलों में जेल मे बंद आरोपियों को जमानत मिल गई थी।
श्री भारती ने बताया कि दोनों पुलिस अधिकारियों की लापरवाही के संज्ञान में आने के बाद इसे गंभीरता से लिया गया और अंततः दोनों पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी थानाध्यक्षों एवं अनुसंधानकर्ताओं को कड़ी हिदायत दी गई है कि वे समय पर आरोप-पत्र न्यायालय में जमा कर दें ताकि आरोपियों को इसका लाभ नहीं मिल सके। ऐसा नहीं करने वाले पुलिस अधिकारियों को दंडित किया जायेगा।
सं सतीश सूरज
वार्ता
image