Friday, Apr 19 2024 | Time 13:49 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


लाख रुपये के जाली नोट के साथ आठ अपराधी गिरफ्तार

गया, 27 सितम्बर (वार्ता) बिहार में गया शहर के चंदौती थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक लाख रुपये मूल्य के जाली नोट के साथ अंतर्राज्यीय गिरोह के आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने आज यहां बताया कि सूचना मिली थी कि गया शहर में कुछ अपराधी वाहन लूट की योजना बना रहे हैं। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक राजकुमार साह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गयी। उन्होंने बताया कि विशेष गठित टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण एवं छापामारी करते हुए शहर के चंदौती थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर मोहल्ले से तेजू यादव उर्फ मिथलेश कुमार, विशाल यादव उर्फ पंडित, कुंदन कुमार, अमित आनंद राज, बिट्टू कुमार उर्फ शिवम कुमार, खेरारी उर्फ संतोष कुमार, सूरज कुमार और सुरेश रजक को गिरफ्तार कर लिया गया।

श्री मिश्रा ने बताया कि ठिकानों की तलाशी के दौरान लाख रुपये के जाली नोट, लैपटॉप, प्रिंटर, जाली नोट बनाने की मशीन, देसी कट्टा, कारतूस समेत अन्य सामान बरामद किये गये हैं। हालांकि, छापेमारी की भनक लगते ही कुख्यात अपराधी और जाली नोट बनाने वाला मास्टरमाइंड संदीप कुमार उर्फ संदीप साव भागने में सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर पुलिस छापामारी कर रही है। गिरोह के सदस्यों के द्वारा गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, हजारीबाग, चतरा आदि जिलों में कई लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया गया है।
सं.सतीश
वार्ता
image