Thursday, Apr 25 2024 | Time 04:34 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बारिश से जनजीवन प्रभावित, बोधगया-राजगीर पथ का संपर्क टूटा

नवादा, 28 सितंबर (वार्ता) बिहार के नवादा जिले में पिछले दो दिनों की बारिश से जहां सामान्य जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है वहीं, ढ़ाढर नदी पर बने डायवर्सन के ध्वस्त होने के कारण बोधगया-राजगीर पथ पर आवागमन बाधित है।
नवादा जिले में पिछले 48 घंटे से लगातार जारी बारिश के कारण सकरी, खुरी, तिलैया, पंचाने और ढ़ाढर नदियों में बाढ़ आ गई है। इस कारण जिले के करीब 200 गांवों का संपर्क भंग हो गया है। नदियों के जलस्तर में वृद्धि से नवादा जिले के हिसुआ के समीप तिलैया ढाढर नदी पर बना डायर्वसन ध्वस्त हो गया है। इसके चलते बोधगया-राजगीर पथ पर आवागमन बाधित हो गया है।
दूसरी तरफ, किउल-गया रेलखंड पर ढ़सढर नदी के समीप जमुआ के समीप पुल निर्माण करने वाला पाइलिंग मशीन रेल पटरी पर गिर गया। इसके चलते करीब दो घंटे तक रेलवे का परिचालन बाधित रहा। अत्यधिक बारिश के कारण रजौली स्थित भीम राव अम्बेदकर अनुसूचित जाति एवं जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय (बालक) हर तरफ से पानी से घिर गया जिसमें करीब 300 बच्चे और 25-30 शिक्षक फंस गए थे। हालांकि, स्थानीय नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के प्रयास से सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
सं.सतीश
वार्ता
image