Friday, Mar 29 2024 | Time 11:02 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बारिश से मां चण्डिका मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर लगी रोक

मुंगेर, 29 सितंबर (वार्ता) बिहार के मुंगेर जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण जिला प्रशासन ने शक्ति पीठ मां चण्डिका मंदिर को श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर बन्द कर दिया है ।
जिले में मूसलाधार बारिश के बीच नवरात्र पूजा आज से शुरू हो गई । नवरात्र के पहले दिन आज मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा की जा रही है। सभी पूजा-पंडालों में आज कलश की स्थापना की गई है । लगातार बारिश के कारण जिला प्रशासन ने शक्ति-पीठ मां चण्डिका मंदिर को बन्द कर दिया है ।
पिछले 48 वर्षों में दूसरी बार मंदिर के कपाट को श्रद्धालुओं के लिए बन्द किया गया है । मंदिर के गर्भ-गृह में तीन फीट से ज्यादा पानी बह रहा है । मंदिर का पूरा परिसर भी पानी में जलमग्न है ।
सं.सतीश
वार्ता
image