Friday, Mar 29 2024 | Time 03:30 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


कोयले की कमी से एनटीपीसी कहलगांव की एक इकाई बंद

भागलपुर, 29 सितंबर (वार्ता) बिहार में भागलपुर जिले के कहलगांव स्थित देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड के 2340 मेगावाट की क्षमता वाली बिजली संयंत्र में कोयले की भारी कमी से 210 मेगावाट की एक इकाई आज बंद हो गयी।

संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक एस. गौरीशंकर ने बताया कि लगातार बारिश की वजह से ईस्टर्न कोल फिल्ड (ईसीएस) की राजमहल परियोजना में उत्खनन कार्य के बाधित होने के कारण वहां से कहलगांव बिजली संयंत्र को पर्याप्त मात्रा में कोयले की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया कि कोयले की भारी कमी के कारण तीन-चार दिनों से इस संयंत्र की सभी सातों इकाइयों का परिचालन कम लोड पर किया जा रहा है।
श्री गौरीशंकर ने बताया कि दो दिनों से राजमहल परियोजना से कोयले की आपूर्ति नहीं होने के कारण संयंत्र के स्टॉक में सुरक्षित कोयले की खपत से वहां स्थिति नाजुक बन गई है। उन्होने कहा कि कोयले की लगातार कमी से 210 मेगावाट वाली तीसरी इकाई को आज बंद कर दिया गया है।
सं.सतीश
जारी वार्ता
image