Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:49 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पानी-पानी हुये बिहार में ‘पानी’ को तरसे लोग

पटना 30 सितंबर (वार्ता) बारिश के कहर से पानी-पानी हुये बिहार के लोग बिजली की आपूर्ति नहीं होने से अब पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं।
बिहार में कल देर रात से थमी आफत की बारिश से लोगों को थोड़ी राहत तो जरूर मिली है लेकिन बिजली आपूर्ति बंद किए जाने से राजधानी पटना के कई इलाकों के साथ ही राज्य के अन्य जिलों में पेयजल की भारी किल्लत हो गई है। राजधानी के राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, लंगर टोली, बहादुरपुर, गर्दनीबाग, अनिशाबाद, चांदमारी रोड, पोस्टल पार्क, करबिगहिया, इंदिरा नगर, संजय नगर, अशोक नगर, श्री कृष्णापुरी, रामकृष्ण नगर तथा संदलपुर के इलाके में जलजमाव बना हुआ है।
जलजमाव वाले इन इलाकों में यातायात अभी पूरी तरह से ठप है। इन इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है। बिजली नहीं होने से लोगों का बोरिंग नहीं चल पा रहा है, जिससे पेयजल की भारी किल्लत हो गई है। पानी के लिए लोग तरस रहे हैं। वहीं, छोटे-छोटे बच्चों को दूध नहीं मिल पा रहा है।
उपाध्याय सूरज
जारी (वार्ता)
image