Friday, Apr 19 2024 | Time 02:35 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


रोजमर्रा की सुविधाओं के लिए झारखंड में कर्ता ऐप लॉन्च

रांची 01 अक्टूबर (वार्ता) झारखंड सरकार ने लोगों को प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, हाउस कीपिंग सर्विस, ड्राइवर, गार्ड, नर्सिंग जैसी रोजमर्रा की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आज कर्ता ऐप लॉन्च किया।
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यहां कर्ता परियोजना की शुरुआत करते हुये कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के युग में तकनीक के इस्तेमाल से रोजमर्रा के काम आसानी से किये जा सकते हैं। आम लोग आसानी से छोटे-मोटे काम निपटा सकते हैं। इस कड़ी में कर्ता ऐप की शुरुआत एक सराहनीय कदम है। इस एप के माध्यम से लोग प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, हाउस कीपिंग सर्विस, ड्राइवर, गार्ड, नर्सिंग आदि की सेवाएं घर बैठे पा सकेंगे। इससे न केवल आम लोगों को सुविधा होगी बल्कि इस सेवा से जुड़े लोगों को भी आसानी से काम के लिए एक प्लेटफॉर्म मिल जायेगा।
श्री दास ने कहा कि आम लोग इस ऐप को अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड करें और सेवा का लाभ लें। उन्होंने विभाग के अधिकारियों से कहा कि इससे जुड़े सभी सेवा प्रदाताओं की पूरी जांच कर इसमें शामिल करें। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सेवा प्रदाताओं से बातचीत कर उनकी जरूरत और सुझाव को भी जाना।
सूरज
जारी (वार्ता)
image