Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:02 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार: आपदा पीड़ितो के लिए बच्ची ने अपने सपनों का गुल्लक तोड़ा

पटना, 03 अक्‍टूबर (वार्ता) बिहार की राजधानी पटना में भीषण जलजमाव के कारण फंसे सैकड़ों परिवारों की मदद के लिए समस्तीपुर की नन्ही सौम्या सिद्धि अपने छोटे-छोटे सपनों से भरे गुल्लक को तोड़ 11 हजार रुपये लेकर करीब 150 किलोमीटर की दूरी तय कर पटना तक चली आई।
राजधानी पटना के कई इलाकों में आज पांचवें दिन भी भीषण जलजमाव है। विपदा की घड़ी में लोग अपने हिसाब से पीड़ित परिवारों की मदद कर रहे हैं। प्रभावितों की मदद के लिए बच्ची सिद्धि अपनी छोटी सी बचत यानी गुल्लक को फोड़ दिया और जमा पैसे को लेकर पटना आ पहुंची। पांचवीं कक्षा की छात्रा सिद्धि ने पूर्व सांसद पप्‍पू यादव से मिलकर उन्हें गुल्लक से निकले रुपये दिये ताकि उसकी छोटी सी मदद से जरूरतमदों को कुछ राहत मिल सके।
छात्रा सौम्‍या ने बताया कि लगातार टेलीविजन और समाचार पत्रों से उसने पटना में बदहाल लोगों को देखा और फैसला किया कि वह उनकी मदद करेगी। इसलिए, उसने गुल्‍लक फोड़ दिये और 11 हजार की राशि लाकर पटना में जलजमाव वाले क्षेत्रों में लगातार मदद कर रहे श्री पप्‍पू यादव को दिया। सिद्धि का हौसला और जज्बा समाज के लिए एक नजीर बन चुकी है।
सतीश सूरज
वार्ता
image