Saturday, Apr 20 2024 | Time 00:37 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


गंगा की सहायक धार में डूबकर दो किशोर की मौत

भागलपुर, 05 अक्टूबर (वार्ता) बिहार के भागलपुर जिले में रसलपुर थाना क्षेत्र के त्रिमुहान गांव के निकट आज गंगा की सहायक धार में डूब जाने से दो किशोर की मौत हो गई।
कहलगांव के अनुमंडल पदाधिकारी सुजय कुमार सिंह ने आज यहां बताया कि दोनों किशोर गंगा की सहायक धार में स्नान करने रहे थे तभी वे अचानक गहरे पानी में चले गए और डूब गए। उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों के प्रयास के बावजूद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका।
इधर मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय गोताखोरों की मदद से शवों को बाहर निकालने के बाद कहलगांव अनुमंडलीय अस्पताल भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान शशि कुमार गुप्ता (16) एवं अंशु कुमार गुप्ता (14) के रूप में की गई है। मृतक इसी थाना क्षेत्र के एकचारी बाजार के रहनेवाले थे।
श्री सिंह ने बताया कि इस सिलसिले में आपदा राहत प्रबंधन के तहत मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि दी जायेगी। वहीं, पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भागलपुर चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल भेज दिया है।
सं सूरज
वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image