Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:58 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में शराबबंदी का एक रक्षक नशे में और दूसरा शराब के कारोबार मामले में गिरफ्तार

पटना 10 अक्टूबर (वार्ता) बिहार में लागू पूर्ण शराबबंदी कानून की रक्षा करने वाला एक थानाध्यक्ष शराब के नशे में और दूसरा माफियाओं के साथ मिलकर शराब का कारोबार करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया।
दरभंगा जिले में फेकला आउट पोस्ट (ओपी) प्रभारी वासुदेव सिंह को नशे की हालत में वहीं मुजफ्फरपुर जिले में मीनापुर के थानाध्यक्ष रजनीश कुमार को माफियाओं से साठगांठ कर शराब का कारोबार करने के आरोप में आज गिरफ्तार कर लिया गया।
दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने आज यहां बताया कि स्थानीय लोगों से शिकायत मिलने के बाद ओपी प्रभारी वासुदेव सिंह को दबोचने के लिए पुलिस कई दिनों से प्रयास कर रही थी। वह नशे की हालत में आम लोगों के साथ हमेशा दुर्व्यवहार भी किया करते थे। उनके ऊपर कई गंभीर आरोप है। शराब तस्करी से भी उनका नाम जुड़ा है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
श्री बाबूराम ने बताया कि प्रभारी श्री सिंह शराब के नशे में होने की जांच दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (डीएमसीएच) में करवाई गई। जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दे दिया गया है।
सूरज शिवा
जारी (वार्ता)
image