Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:42 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


लूट और डकैती करने वाले गिरोह का भंडाफोड, पांच गिरफ्तार

पूर्णिया 11 अक्टूबर (वार्ता) बिहार की पूर्णिया जिला पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लूट और डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का उद्भेदन करते हुये पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा ने आज यहां बताया कि इस वर्ष 30 जुलाई की शाम को के. नगर थाना क्षेत्र में डकैती हुई थी। इस दौरान अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान एवं साक्ष्य संकलन के क्रम में छापामारी करते हुए बनभाग चौक से राकेश ठाकुर को लूट गई राशि एवं इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
श्री शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के स्वीकारोकित बयान एवं निशानदेही के आधार पर के. नगर थाना क्षेत्र के कृपाबाबा स्थान के निकट हुई लूट में शामिल अप्राथमिकी अभियुक्त संजीव कुमार को लूट की राशि और बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं इस मामले में वांछित अभियुक्त नंदन सहनी के घर छापामारी करने के क्रम में दीपक कुमार सहनी, सोनू कुमार सहनी एवं धर्मेंद्र कुमार को हरदा कोलासी रोड स्थित उनके घर से एक देसी पिस्तौल, पांच कारतूस, तीन मोबाइल फोन एवं वारदात के समय इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उन्होंने बताया कि गिरफ्तार राकेश, संजीव, दीपक और सोनू सहनी पूर्णिया जिले मे मरंगा थाना क्षेत्र के तथा धर्मेंद्र कुमार बेगूसराय जिले में चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। राकेश ठाकुर लूट, डकैती, छिनतई की घटनाओं को अंजाम देने के लिए संगठित गिरोह चलाता है। इस गिरोह के आठ सदस्य पूर्व में भी कई गंभीर काण्ड में संलिप्त रहे हैं तथा वर्तमान में न्यायिक हिरासत में है। इस गिरोह पर जिले के विभिन्न थानों में करीब 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
सं सूरज
वार्ता
image