Friday, Apr 19 2024 | Time 20:39 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


अवैध शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन, एक गिरफ्तार

धनबाद 11 अक्टूबर (वार्ता) झारखंड के धनबाद जिले में गोविंदपुर थाना क्षेत्र के परासी गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने आज एक अवैध शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुये एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया।
सहायक उत्पाद आयुक्त डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि, गुप्त सूचना मिली थी कि गोविन्दपुर के परासी दुमदुमी गांव के में बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाने का काम चल रहा है। इसके बाद उत्पाद विभाग ने टीम बनाकर स्थानीय पुलिस की सहायता से छापेमारी की और वहां अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान मौके से धंधेबाज दिलीप मंडल को गिरफ्तार किया गया जबकि इस अवैध कारोबार का मुख्य सरगना तपन मंडल फरार हो गया।
डॉ. कुमार ने बताया कि टीम की इस कार्रवाई में लगभग डेढ़ लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब बनाने की सामग्री जब्त की है। जब्त की गई सामग्रियों में कॉर्क, बोतल, झारखंड सरकार की स्टीकर, एसेंस और कई केमिकल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि स्प्रिट की बरामदगी उस मात्रा में नहीं हो पाई जितनी होनी चाहिए थी संभव है कि, स्प्रिट लाने की तैयारी होगी या फिर उसे छुपा दिया गया होगा।
सं सूरज
वार्ता
image