Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:31 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


भागलपुर मेें डेंगू से दो और डायरिया से दो लोगों की मौत

भागलपुर, 12 अक्टूबर (वार्ता) बिहार में भागलपुर जिले के बाढ़ग्रस्त पीरपैंती प्रखंड के एकचारी दियारा पंचायत में फैले डेंगू एवं डायरिया से पीड़ित दो महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई है।
भागलपुर के सिविल सर्जन डाॅ. विजय कुमार सिंह ने आज यहां बताया कि एकचारी दियारा पंचायत के छोटी चटैया गांव में डायरिया से पीड़ित धर्मदेव मंडल (50), उसकी पत्नी शकुंतला देवी (45) और उनके दो बच्चे तथा बालू टोला गांव में फैले डेंगू से आक्रांत सुमन कुमारी (22) तथा अशोक रिक्सीयाशन (30) को कल दोपहर इलाज के लिए पीरपैंती रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि चारों मरीजों की हालत बिगड़ने पर सभी को भागलपुर चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन, इलाज के दौरान कल देर रात चारों की मौत हो गई।
डॉ. सिंह ने बताया कि डायरिया से पीड़ित करीब 12 लोगों का इलाज पीरपैंती रेफरल अस्पताल में चल रहा है जबकि इन गांवों में एक मेडिकल टीम भेजी गई है और स्थिति पर नजर रख रही है। इसके अलावा एकचारी दियारा और इसके आसपास के गांवों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाया जा रहा है।
सं सूरज
वार्ता
image