Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:38 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पलामू: हरशु सिंह हत्याकांड में सीआईडी ने अदालत में सौंपा अंतिम जांच प्रतिवेदन

डाल्टनगंज,12 अक्टूबर (वार्ता) झारखंड के पलामू जिले में बहुचर्चित समरवीर सिंह उर्फ हरशु सिंह हत्याकांड में अपराध अनुसंधान शाखा (सीआईडी) की ओर से अदालत को सौंपी गई रिपोर्ट में पांकी विधायक देवेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह और उनके रिश्तेदारों को क्लीन चिट दे दी है।
सीआईडी की ओर से अनुसंधानकर्ता पुलिस निरीक्षक बाबूराम भगत ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, डालटनगंज (पलामू) की अदालत में अंतिम जांच रिपोर्ट सौंप दी। इस जांच रिपोर्ट में पांकी विधायक बिट्टू सिंह और अन्य आरोपियों के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिलने की बात कही गयी है।
गौरतलब है कि 18 अप्रैल 2009 को शहर थाना क्षेत्र के बेलवाटिका में हरशु सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में देवेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह (पिता-विदेश सिंह), अमित सिंह (पिता-उदय कुमार सिंह), मनोज सिंह, कारू सिंह (दोनों के पिता-बिहारी सिंह) को आरोपी बनाया गया था। इस मामले में पहले पुलिस ने अनुसंधान किया था और बाद में इसे सीआईडी के हवाले किया गया था। सीआईडी जांच में विधायक और उनके रिश्तेदारों को क्लीन चिट मिलने से अदालत से उन्हें बड़ी राहत मिल सकती है।
सं.सतीश सूरज
जारी वार्ता
image