Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:06 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


जमुई में महाविद्यालयों की मान्यता रद्द करने पर एबीवीपी ने निकाला आक्रोश मार्च

जमुई, 17 अक्टूबर (वार्ता) बिहार में जमुई जिले की कई महाविद्यालयों की मान्यता रद्द करने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) ने आज शहर में आक्रोश मार्च निकाला।
जमुई शहर के बाइपास इलाके में बड़ी संख्या में एबीवीपी से जुड़े लोग जमा हुए। आक्रोश मार्च बाइपास से प्रारंभ होकर थाना चौक से गांधी पुस्तकालय के रास्ते कचहरी चौक पर आकर समाप्त हुआ। मौके पर उपस्थित पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि राहुल कुमार और मीडिया प्रभारी पप्पू यादव ने कहा कि जिस प्रकार से बिहार सरकार के द्वारा जिले के आठ महाविद्यालयों की मान्यता रद्द की गयी है वह कहीं से उचित नहीं है। बिहार सरकार को यह बताना होगा कि क्यों वह छात्रों के भविष्य के साथ खेलना चाहती है। यदि इस प्रकार से मान्यता ही समाप्त करनी थी तो नामांकन क्यों लिया गया।
श्री कुमार ने कहा कि यदि सरकार सभी महाविद्यालयों को फिर से मान्यता नहीं देती है तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। हजारों की संख्या में छात्र एक साथ आएंगे वह आने वाले दिनों में भूख हड़ताल भी करेंगे और रचनात्मक आंदोलन करते ही रहेंगे। जब तक कॉलेज की मान्यता मिल नहीं जाती छात्र चुप नहीं बैठेंगे।
सं.सतीश
वार्ता
image