Friday, Apr 19 2024 | Time 11:15 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


मद्य निषेध विभाग की कार्रवाई में 20 अवैध शराब भट्ठी ध्वस्त

बेतिया, 19 अक्टूबर (वार्ता) बिहार में पश्चिम चम्पारण जिले में मद्य निषेध विभाग की ओर से जारी विशेष अभियान में 20 अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उत्पाद अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन ने आज यहां बताया कि जिले में अवैध शराब का कारोबार करने वालों के विरूद्ध जारी अभियान में कल देर रात्रि बेतिया शहर के संतघाट, पॉवर हाउस, आईटीआई आदि जगहों पर छापेमारी कर छह बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी। वहीं, संजय कुमार और किशोरी यादव को शराब का सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
वहीं, मझौलिया थाना क्षेत्र के लालसरैया और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गनौली, लालगढ़, बानूछापर ओपी क्षेत्र के ताराबाग में मद्य निषेध विभाग की टीम द्वारा छापेमारी कर 150 लीटर चुलाई शराब एवं शराब बनाने के लिए रखे गये 3000 लीटर छोवा को जब्त कर लिया गया है।
श्री सुमन ने बताया कि जिले के बानूछापर ओपी क्षेत्र के ताराबाग से पांच लीटर चुलाई शराब के साथ मनोज राम को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, अन्य लालसरैया, गनौली जगहों पर 20 चुलाई भट्ठी को ध्वस्त करते हुए चुलाई शराब निर्माण में उपयोग किये जाने वाले उपकरण और गैस चूल्हा जब्त किया गया है।
सौरभ सतीश
वार्ता
image