Saturday, Apr 20 2024 | Time 08:09 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


किशनगंज में कार से छह लाख से अधिक जब्त

किशनगंज 19 अक्टूबर (वार्ता) बिहार में किशनगंज जिले के किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उप चुनाव के मद्देजर पुलिस और प्रशासन की चौकसी की बदौलत फरिंगाेला जांच चौकी से आज शाम एक कार से छह लाख 38 हजार दो सौ रुपये जब्त किये गये।
अनुमंडल पदाधिकारी शाहनवाज अहमद नियाजी ने यहां बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर जांच चौकी के निकट एक कार को रोक कर तलाशी ली गई। इस क्रम में कार से छह लाख 38 हजार दो सौ रुपये जब्त किये गये। जब्त राशि और चालक को थाने लाया गया है।
श्री नियाजी ने बताया कि कार चालक ने स्वयं को साड़ी का थोक व्यापारी बताया है। चालक ने अपनी पहचान पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के अमरेश घोष बताई है। वह सिलीगुडी से कलेक्शन के रुपये लेकर अपने घर लौट रहा था । व्यव्सायी ने बताया कि उसे उप चुनाव की जानकारी नहीं थी।
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि हिसाब नही देने पर रुपये जब्त किये गये हैं। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। उन्होंने बताया कि स्थापित नियम के अनुसार 50 हजार से अधिक नकद लेकर चलने पर रुपए का हिसाब देना पड़ता है।
सं सूरज सतीश
वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image