Friday, Mar 29 2024 | Time 04:46 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


चेन खींचकर ट्रेनों को रोकने के मामले में 326 गिरफ्तार

भागलपुर 23 अक्टूबर (वार्ता) बिहार में पूर्व रेलवे के मालदह मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने चेन खींचकर ट्रेनों को जहां-तहां गैर कानूनी तरीके से रोक देने के खिलाफ अभियान चलाकर 326 युवकों को गिरफ्तार किया है।
मालदा मंडल के आरपीएफ समादेष्टा फ्रांसिस लोबो ने आज यहां बताया कि चेन खींचकर ट्रेनों को जहां-तहां गैर कानूनी तरीके से रोक देने के खिलाफ अभियान चलाकर 326 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान महिला एवं दिव्यांग बोगियों में भी जांच अभियान चलाया गया। इस क्रम में आरपीएफ को बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर रेलयात्रियों की सुरक्षा और गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल लोगों पर भी बल के जवान अपनी पैनी नजर रख रहे हैं।
श्री लोबो ने बताया कि इस रेल मंडल के जमालपुर, भागलपुर, साहेबगंज, मालदा, बड़हरवा, कहलगांव स्टेशनों में चेन खींचने के अधिक मामले सामने आए हैं। इन दिनों चेन खींच कर ट्रेनों को रोक देने की शिकायतें अधिक आ रही थी। उन्होंने बताया कि यह गैरकानूनी काम अधिकतर छात्रों द्वारा किया जा रहा था।
सं सूरज
जारी (वार्ता)
image