Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:49 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


किशनगंज में भाजपा की स्वीटी सिंह एआईएमआईएम के कमरुल होदा से 5138 वोट से आगे

पटना 24 अक्टूबर (वार्ता) बिहार के किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में तीसरे दौर की मतगणना की समाप्ति के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की स्वीटी सिंह ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के कमरुल होदा पर 5138 मतों की बढ़त बना ली है।
राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में तृतीय चक्र की मतगणना की समाप्ति के बाद भाजपा की स्वीटी सिंह को 12812 मत हासिल हुये वहीं एआईएमआईएम के श्री होदा 7674 वोट प्राप्त हुये हैं। वहीं, इस सीट के पूर्व विधायक एवं वर्तमान सांसद डाॅ. जावेद आजाद की मां और कांग्रेस प्रत्याशी सईदा बानो को 2500 मत मिले हैं।
उल्लेखनीय है कि किशनगंज विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2015 के चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. जावेद आजाद को जीत मिली थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें किशनगंज लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया। डॉ. जावेद के सासंद बनने के कारण किशनगंज विधानसभा सीट सीट खाली हुई है।
सूरज शिवा
वार्ता
image