Thursday, Apr 18 2024 | Time 12:32 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में गंगोता जाति को अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल करने की कवायद शुरू

पटना 24 अक्टूबर (वार्ता) बिहार सरकार ने गंगोता जाति को अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग में शामिल किये जाने की कवायद शुरू कर दी है।
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव डॉ. दीपक प्रसाद ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्य की ‘गंगोता’ जाति को उनके आर्थिक एवं सामाजिक उन्नयन के लिए अनुसूचित जनजाति के रूप में अधिसूचित करने की अनुशंसा केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय को भेजने की स्वीकृति दी गई है।
डॉ. प्रसाद ने बताया कि षोडश बिहार विधानसभा के चतुर्दश-सत्र तथा बिहार विधान परिषद् के 193वें सत्र (शीतकालीन सत्र) के औपबंधिक कार्यक्रम की स्वीकृति दी गई।
सूरज
वार्ता
image