Thursday, Apr 25 2024 | Time 23:21 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


झारखंड में विधानसभा के प्रथम चरण चुनाव के लिए अधिसूचना कल

रांची 05 नवंबर (वार्ता) झारखंड में प्रथम चरण में विधानसभा की तेरह सीटों के लिए 30 नवंबर होने वाले चुनाव की अधिसूचना कल जारी होगी।
राज्य निर्वाचन कार्यालय सूत्रों ने आज यहां बताया कि झारखंड में प्रथम चरण के तहत 30 नवंबर को चतरा (सुरक्षित), गुमला (सु), बिष्णुपुर (सु), लोहरदगा (सु), मणिका (सु), लातेहार (सु), पांकी, डालटनगंज, बिश्रामपुर, छत्तरपुर (सु), हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना कल जारी हो जाएगी। अधिसूचना जारी होते ही उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा।
प्रथम चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 13 नवंबर है। वहीं, नामांकन पत्रों की जांच 14 नवंबर को होगी और नाम वापसी की अंतिम तारीख 16 नवंबर होगी।
पलामू जिले में नामांकन दाखिल करने की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। हालांकि अब तक किसी भी दल ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है। ऐसे में कल एक भाी नामांकन होने की संभावना कम लगती है।
पलामू जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों डालटनगंज, पांकी, हुसैनाबाद, छत्तरपुर और विश्रामपुर में 14 लाख 59 हजार 278 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 37 हजार 549 नये मतदाता हैं। नये मतदाताओं में महिलाओं की संख्या 28529 है तो पुरुषों की संख्या 9020 है।
सं सूरज
वार्ता
image