Wednesday, Apr 24 2024 | Time 02:49 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


झारखंड में झामुमो 43, कांग्रेस 31 और सात सीटों पर लड़ेगा राजद

रांची 08 नवंबर (वार्ता) झारखंड में पांच चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत महागठबंधन में आज घटक दलों की 20 सीटों का बटवारा हो गया है और इसके तहत झामुमो 43, कांग्रेस 31 और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सात सीटों पर चुनाव लड़ेगा ।
कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे का ऐलान करते हुए बताया कि 30 नवंबर से पांच चरण में शुरू हो रहे विधानसभा चुनाव में झामुमो 43, कांग्रेस 31 और राजद सात सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगा । इसी तरह प्रथम चरण में 13 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में छह सीट झामुमो, चार सीट कांग्रेस और तीन सीट राजद के खाते में गई हैं।
श्री सिंह ने कहा कि यह विधानसभा चुनाव झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और महागठबंधन की ओर से श्री सोरेन ही मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के घटक दलों के बीच विधानसभा की किसी भी सीट पर दोस्ताना संघर्ष नहीं होगा और जो दल ऐसा करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि देवघर, गोड्डा, कोडरमा, चतरा, बरकट्ठा, छतरपुर और हुसैनाबाद सीट राजद के हिस्से में आयी हैं।
सूरज शिवा
जारी (वार्ता)
image