Friday, Mar 29 2024 | Time 06:55 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


झारखंड में विधानसभा के दूसरे चरण चुनाव की अधिसूचना जारी

रांची 11 नवंबर (वार्ता) झारखंड में दूसरे चरण में विधानसभा की बीस सीटों के लिए 07 दिसंबर को होने वाले चुनाव की अधिसूचना आज जारी हो गई।
राज्य निर्वाचन कार्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि झारखंड में दूसरे चरण के तहत 07 दिसंबर 2019 को बहरागोड़ा, घाटशिला (सु), पोटका (सु), जुगसलाई (सु), जमशेदपुर पूर्व, जमशेदपुर पश्चिम, सरायकेला (सु), चाईबासा (सु), मझगांव (सु), जगन्नाथपुर (सु), मनोहरपुर (सु), चक्रधरपुर (सु), खरसावां (सु), तमार (सु), तोरपा (सु), खूंटी (सु), मांदर (सु), सिसई (सु), सिमडेगा (सु) और कोलिबेरा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो गई है। अधिसूचना जारी होते ही अब उम्मीदवारों प्रथम चरण के विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे।
द्वितीय चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 18 नवंबर है। वहीं, नामांकन पत्रों की जांच 19 नवंबर को होगी और नाम वापसी की अंतिम तारीख 21 नवंबर होगी।
सूरज
वार्ता
image