Friday, Apr 26 2024 | Time 04:07 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पलामू में अंतिम दिन 65 उम्मीदवरों ने दाखिल किए नामांकन

डालटनगंज 13 नवंबर (वार्ता) झारखंड में पलामू जिले की पांच विधानसभा सीटों पर प्रथम चरण चुनाव के लिए आज पर्चा भरे जाने के अंतिम दिन 65 प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
राज्य निर्वाचल कार्यालय ने यहां बताया कि पांच विधानसभा सीटों पांकी, डालटनगंज, बिश्रामपुर, हुसैनाबाद और छत्तरपुर में आज पर्चा भरे जाने के अंतिम दिन 65 प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। पांकी सीट के लिए 10, डालटनगंज के लिए 11 बिश्रामपुर के लिए 13, हुसैनाबाद के लिए 20 और छत्तरपुर सीट के लिए 11 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं।
इसके साथ ही डालटनगंज और बिश्रामपुर में 23-23 और पांकी में 17 उम्मीदवार अबतक नामांकन दाखिल कर चुके हैं। हुसैनाबाद सीट के लिए 26 और छत्तरपुर सीट के लिए 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। पांच विधानसभा सीटों पर कुल उम्मीदवारों की संख्या 113 हो गयी है।
उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण चुनाव के लिए 14 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि 16 नवंबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। पहले चरण का मतदान 30 नवंबर को होगा।
सं सूरज
वार्ता
image