Saturday, Apr 20 2024 | Time 06:21 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


डायन के संदेह में महिला की गला दबाकर हत्या

जमुई, 14 नवंबर (वार्ता) बिहार में जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के दरिमा गांव में डायन होने के संदेह में एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने हरणी नदी के समीप से महिला का शव बरामद किया है। मृतका की पहचान दरिमें निवासी घनश्याम यादव की पत्नी कुंती देवी (50 वर्ष) के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस बीच मृतक के पुत्र अरुण कुमार का कहना है कि चाचा नरेश यादव के परिवार के सदस्य उसकी मां पर डायन होने का आरोप लगाकर लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। इसे लेकर एक साल पूर्व भी संबंधित थाना में मामला दर्ज कराया गया था लेकिन कार्रवाई नहीं की गयी जिससे उन्होंने घटना को अंजाम दे दिया। इस सिलसिले में संबंधित थाना में एक नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
सं.सतीश
वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image