Friday, Mar 29 2024 | Time 14:08 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


विपक्ष के हंगामे के बीच बिहार विनियोग अधिकाई व्यय विधेयक पारित

पटना 25 नवंबर (वार्ता) बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज विपक्षी दल के सदस्यों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस लाठीचार्ज और संविदा शिक्षकों के वेतन भुगतान में भेदभाव के विरोध में भारी हंगामे के बीच अलग-अलग विभाग के वित्त वर्ष 1982-83 एवं 2004-05 के लिए बिहार विनियोग अधिकाई व्यय विधेयक पारित हो गया।
सभा की भोजनावकाश के बाद कार्यवाही शुरू होने पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) समेत अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने संविदा शिक्षकों के वेतन भुगतान में भेदभाव किए जाने तथा पटना में कल जन वेदना मार्च के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस लाठीचार्ज का मुद्दा उठाया। विपक्षी सदस्यों ने इन मुद्दों पर तत्काल चर्चा कराए जाने तथा इस पर कार्यस्थगन प्रस्ताव स्वीकार करने की मांग कर रहे थे। इस पर सभाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि यह निर्धारित वित्त विधेयक का समय है। यह सुनते ही विपक्षी सदन के बीच में आकर शोरगुल करने लगे।
विपक्षी दलों के सरकार विरोधी नारे के बीच सभाध्यक्ष ने उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अलग-अलग विभाग के वित्त वर्ष 1982-83 एवं 2004-05 के लिए 6.55 करोड़ रुपये के बिहार विनियोग अधिकाई व्यय विधेयक पेश करने को कहा। विपक्षी दल के सदस्यों के शोर-शराबे के लिए विधेयक को पेश किया गया और पारित कर दिया गया। विधेयक मंजूर होते ही सभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।
सूरज
वार्ता
image