Friday, Apr 19 2024 | Time 14:52 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


फर्जीवाड़ा मामले में एआईसीटीई के दो निदेशक समेत दस के खिलाफ प्राथमिकी

पटना 26 नवंबर (वार्ता) बिहार राज्य सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो ने फर्जी ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग का डिप्लोमा कोर्स कराने के नाम पर किए गए घोटाले के मामले में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के दो निदेशकों समेत दस लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है।
ब्यूराे ने दर्ज की गई प्राथमिकी आज सतर्कता के पटना स्थित विशेष न्यायाधीश मधुकर कुमार की अदालत को सौंपी, जिसके आधार पर न्यायालय में विशेष मुकदमा कायम किया गया है। अदालत ने ब्यूरो को अंतिम जांच रिपोर्ट समर्पित करने के लिए 31 दिसंबर 2019 की अगली तिथि निश्चित की है।
प्राथमिकी में परिषद के निदेशक डॉ. ए. कलानिधि और रविचंद्रन के अलावा परिषद के ही उप निदेशक डॉ. आर. पी. सिंह तथा मगध तकनीकी प्रशिक्षण महाविद्यालय, गया के निदेशक राजेश कुमार एवं द इंस्टीच्यूट ऑफ मोटर इंडस्ट्रीज इंडिया, चेन्नई के महासचिव सह अध्यक्ष पी. वी. पार्थसारथी समेत दस लोगों के नाम शामिल हैं।
सं सूरज
जारी (वार्ता)
image