Thursday, Apr 25 2024 | Time 02:53 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार विधानमंडल की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

पटना 28 नवंबर (वार्ता) बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों की कार्यवाही शीतकालीन सत्र के समाप्त होने के बाद आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।
भोजनावकाश के बाद दोनों सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने शीतकालीन सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही में सहयोग करने के लिए सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस सत्र में महत्वपूर्ण वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 12457.61 करोड़ रुपये के द्वितीय अनुपूरक बजट से संबंधित बिहार विनियोग विधेयक, 2019, बिहार माल और सेवा कर (जीएसटी) संशोधन विधेयक, 2019 और बिहार कराधान विवाद समाधान विधेयक, 2019 पारित किए गए।
इसी तरह विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारुन रशीद ने भी सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही में सहयोग करने के लिए सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस दौरान परिषद में भी विधानसभा से पारित विधेयकों को मंजूरी दी । इस सत्र केे दौरान दोनों सदनों में कुल पांच बैठक हुई।
सूरज शिवा
वार्ता
image