Saturday, Apr 20 2024 | Time 11:32 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


गन्ना किसानों को शत प्रतिशत भुगतान किया

बेतिया, 29 नवम्बर (वार्ता) बिहार में पश्चिम चम्पारण जिले के पांच चीनी मिलों ने पेराई सत्र 2018-2019 का ईख खरीद का तकरीबन शत प्रतिशत भुगतान किसानों को कर दिया है।
जिलाधिकारी डॉ0 निलेश रामचंद्र देवरे के निर्देश के आलोक में मझौलिया चीनी मिल प्रबंधन ने गन्ना किसानों की बकाया राशि सात करोड़ 30 लाख रुपये का भुगतान कर दिया है। अबतक कुल राशि के करीब 98.50 प्रतिशत का भुगतान गन्ना किसानों को कर दिया गया है। मझौलिया चीनी मिल प्रबंध निदेशक राजेश शारदा और महाप्रबंधक सी.एल. शुक्ला को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। मझौलिया चीनी मिल प्रबंधन ने कहा है कि एक सप्ताह के अंदर लोन की प्रक्रिया पूरी होते ही शेष लंबित राशि गन्ना किसानों के बीच भुगतान कर दी जायेगी।
जिलाधिकारी ने पिछले दिनों मझौलिया प्रखंड में विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण किया था। इस क्रम में मझौलिया प्रखंड के गन्ना किसानों द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष लंबित ईख मूल्य भुगतान की बात रखी गयी थी। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चीनी मिल प्रबंधन को शीघ्र गन्ना किसानों को भुगतान करने के लिए निदेशित किया था।
लौरिया चीनी मिल प्रबंधन द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 में शत-प्रतिशत ईंख मूल्य भुगतान कर दिया गया है। वहीं, बगहा चीनी मिल द्वारा 99.77 प्रतिशत, हरिनगर चीनी मिल द्वारा 99.69 प्रतिशत, नरकटियागंज चीनी मिल द्वारा 99.97 प्रतिशत तथा मझौलिया चीनी मिल 92.14 प्रतिशत तक भुगतान कर दिया है।
इस बीच जिलाधिकारी श्री देवरे ने कहा कि जिला प्रशासन गन्ना किसानों के प्रति काफी संवेदनशील है। मझौलिया चीनी मिल को सात दिनों में वित्तीय वर्ष 2018-19 के शेष बकाया राशि का भुगतान करने का निदेश दिया गया है।
सौरभ सतीश
वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image