Tuesday, Apr 23 2024 | Time 13:47 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


केन्द्र की नीतियों के कारण मुनाफाखोरी को बढ़ावा: पप्पू यादव

गया, 01 दिसम्बर (वार्ता) जन अधिकार पार्टी (जाप) के संरक्षक सह पूर्व सांसद पप्पू यादव ने आज कहा कि जहां केन्द्र सरकार की नीतियों के कारण मुनाफाखोरी को बढ़ावा मिला है वहीं, बिहार में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गया है।
श्री यादव यहां के सर्किट हाउस पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वर्तमान सरकार चाहे वह केंद्र की हो या राज्य की मुनाफा कमाने में लगी हुई है। प्याज की कालाबाजारी हो रही है और सरकार कुछ नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि आखिर प्याज के पीछे कौन से मुनाफाखोर हैं, इसकी जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से करायी जानी चाहिए।
पूर्व सांसद श्री यादव ने कहा कि पेट्रोल एवं डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है। उन्होंने अपराध की चर्चा करते हुए कहा कि लोग कब तक बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं पर मोमबत्ती जलाते रहेंगे। बिहार में आए दिन हत्याएं और दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं लेकिन सरकार चुप्पी साधे हुए है।
सं. उमेश .सूरज
वार्ता
image