Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:19 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


लुईस मरांडी के परिवार के पास है करीब नौ करोड़ की चल-अचल सम्पत्ति

दुमका 02 दिसंबर (वार्ता) झारखंड की समाज कल्याण मंत्री और दुमका से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी डॉ. लुईस मरांडी का परिवार लगभग नौ करोड रुपये की चल एवं अचल सम्पत्ति के मालिक हैं।
भाजपा प्रत्याशी डॉ. मरांडी द्वारा आज विधानसभा चुनाव के सिलसिले में दाखिल नामांकन पत्र में दिये गये शपथ पत्र के विवरण मे बताया गया है कि डॉ. मरांडी के पास नकद 4138146 रुपये, उनके पति के पास नकद 76400 रुपये, प्रथम पुत्र के पास नकद 40996 और द्वितीय पुत्र के पास नकद 47284 रुपये सहित स्वयं के पास कुल छह करोड़ 31 लाख 37 हजार 278, पति के पास कुल 30 लाख 61 हजार 919 रुपये, प्रथम पुत्र के पास 18 लाख 52 हजार 846 रुपये और द्वितीय पुत्र के पास 44 लाख 69 हजार 215 रुपये की चल सम्पति है।
डॉ. मरांडी के पास एक करोड़ 52 लाख 77 हजार 763 रुपये और पति के पास 28 लाख 40 हजार रुपये की अचल सम्पति हैं। समाज कल्याण मंत्री स्वयं सात करोड 84 लाख 15 हजार 41 रुपये की चल एवं अचल सम्पत्ति की मालिक हैं। वहीं, वह एक करोड़ 52 लाख 44 हजार 658 रुपये, पति तीन लाख 83 हजार 28 रुपये और द्वितीय पुत्र 28 लाख रुपये का भारतीय स्टैट बैंक का ऋणी भी है। इस तरह भाजपा प्रत्याशी डॉ. मरांडी और उनका परिवार कुल लगभग नौ करोड़ छह लाख 39 हजार 21 रुपये की चल एंव अचल सम्पत्ति का मालिक है।
वहीं, वर्ष 2014 में डाॅ. मरांडी के पास एक करोड़ 53 लाख 27 हजार 158 रुपये, पति 27 लाख 12 हजार 704 और पुत्र एक लाख 86 हजार के पास चल सम्पत्ति थी। अचल सम्पत्ति के रूप में नौ लाख रुपये मूल्य के कृषि, पति के पास गैर कृषि योग्य तीन लाख 60 हजार रुपये मूल्य की जमीन और आवासीय जमीन तीस लाख रुपये मूल्य की और पति के पास 12 लाख 60 हजार रुपये मूल्य की अचल सम्पत्ति थी।
सं सूरज
वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image