Saturday, Apr 20 2024 | Time 14:20 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


झारखंड में चौथे चरण के लिए 221 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

रांची 02 दिसंबर (वार्ता) झारखंड में चौथे चरण में पंद्रह विधानसभा सीटों मधुपुर, देवघर (सु), बगोदर, जमुआ (सु), गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, बोकारो, चंदरकियारी (सु), सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी और बाघमारा के लिए 16 दिसंबर को 221 प्रत्याशी अपने जोर की आजमाइश करेंगे।
राज्य निर्वाचन कार्यालय सूत्रों ने आज यहां बताया कि विधानसभा के चौथे चरण में कुल 221 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में रह गए हैं। आज नामांकन पत्र वापस लेने के अंतिम दिन कुल आठ उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया।
इस तरह अब मधुपुर सीट के लिए 13, देवघर के लिए 12, बगोदर के लिए 12, जमुआ के लिए 14, गांडेय के लिए 12, गिरिडीह के लिए 12, डुमरी के लिए 15, बोकारो के लिए 25, चंदनकियारी के लिए 15, सिंदरी के लिए 16, निरसा के लिए आठ, धनबाद के लिए 22, झऱिया के लिए 17, टुंडी के लिए 13 औऱ बाघमारा सीट के लिए 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं।
सूत्रों ने बताया कि चौथे चऱण के चुनाव को लेकर नामांकन पत्र वापस लेने के अंतिम दिन बगोदर से एक, गांडेय से दो, चंदनकियारी से दो, सिंदरी से एक और बाघमार से दो प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए।
उल्लेखनीय है कि चौथे चरण विधानसभा चुनाव की अधिसूचना 22 नवंबर 2019 को जारी हो गई है। नामांकन पत्र 29 नवंबर तक भरे गए, पर्चों की जांच 30 नवंबर को संपन्न हो गई और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख दो दिसंबर है। इस चरण में इन पंद्रह सीटों के लिए वोट 16 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे।
सूरज
वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image